Dainik Bhaskar Jaipur – डॉ. संजय ने न्यूरोपैथी के लिए पेटेंट अप्लाई किया

Dainik Bhaskar Jaipur – डॉ. संजय ने न्यूरोपैथी के लिए पेटेंट अप्लाई किया

जयपुर | फार्मा सलाहकार एवं शोधकर्ता डॉ. संजय अग्रवाल ने शोध के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मधुमेह न्यूरोपैथी मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की बाहर की नसों को नुकसान पहुंचाता है और डायबिटिक न्यूरोपैथी का सबसे घातक परिणाम पैरों और पैरों की तंत्रिका क्षति के रूप में होता है। डॉ. अग्रवाल ने एक अनुसंधान किया है और न्यूरोपैथी के इलाज के लिए पेटेंट फाइल किया है। डॉ. संजय अग्रवाल 42 पेटेंट धारक हैं, और सफल अविष्कारक हैं। यह पेटेंट दुनियाभर में मरीजों के लिए उपलब्ध हैं।